कुंवरगांव। क्षेत्र के एक छोटे से गांव हसनपुर से निकलकर बदायूं का सितारा बने नीरज पाठक के पुत्र नमन पाठक जिन्होंने बदायूं के द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की,नमन ने इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 94.33 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप करने वाले नमन ने साबित कर दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सफलता किसी भी परिस्थिति में पाई जा सकती है।कुंवरगांव क्षेत्र के एक छोटे से गांव हसनपुर से निकलकर पूरे जिले में टॉप करना न सिर्फ उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिले के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है।नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा विद्यालय के गुरुजनों व मार्गदर्शक अंकुश जौहरी को दिया उन्होंने शनिवार को अपने गुरु जी अंकुश जौहरी को उनके आवास कुंवरगांव में पहुंच कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया तथा इस अवसर पर अंकुश जौहरी ने नमन पाठक तथा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/छात्राओं जैसे नमन पाठक की बहन नव्या पाठक,सिद्धार्थ,रवि,सनी,अंश,अभिषेक,आशी,सहित आदि छात्रों को मैडिल पहना उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में इसी तरह से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। परिणाम घोषित होते ही मीडियासोशल मीडिया पर उनके नाम के साथ बधाइयों का तांता लग गया। उनके स्कूल, परिवार, शिक्षक और दोस्त सभी खुशी से झूम उठे।