बरेली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आंतकवादियों द्वारा निर्दाेष देशवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र बरेली के तत्वधान में आतंकी हमले में जान गंवाने वाली पुण्य आत्माओं को श्रंद्वाजली देने के लिये आज एक शोक/श्रंद्वाजली सभा का आयोजन सिविल लाइन्स बरेली स्थित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र में किया गया। जिसमें पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन व पूर्व सांसद प्रवीण सिहं ऐरन कार्यक्रम में शामिल हुये। पहलगाम में हुये आतंकी हमले में जान गंवाने वाली सभी दिवंगत आत्माओं की शन्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया और सभी दिवंगत आत्माओं को श्रंदाजली दी गई। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों के द्वारा निर्दाेष पर्यटकों पर किये गये भीषण नरसंहार पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि इन देशवासियों का क्या कसूर था बेचारे घूमने के लिये कुछ समय निकालकर जम्मू कश्मीर आये थे। आतंकियों द्वारा घात लगाकर उन हमला किया गया जो कि बहुत दुखद घटना है। मैं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं जिनको इस घटना से गहरी क्षति पहुॅची है। और सरकार से मांग करती हूं पहलगाम घटना के दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाये। पूर्व सांसद प्रवीण सिहं ऐरन ने पहगाम में देशवासियों पर हुये हमले को बर्वतापूर्ण नरसंहार की घटना एक अमानवीय कृत्य है, आतंकवादियों द्वारा निर्दाेष नागरिकों और पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह घटना है। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया है उनके प्रति मेंरी गहरी संवेदना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें और घायलों को स्वाथय लाभ प्रदान करें। भारत सरकार इस घटना के प्रति कठोर कदम उठाकर इस घटना के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाये। इस अवसर पर अनुज गंगवार, संजीव गुप्ता, कमलेश ठाकुर, शशि चन्द्रा, संगीता कौशल, धर्मेश कौशल, दीपा जेम्स, विशाल जेम्स, महेन्द्र मौर्या, जयंती प्रसाद, चन्द्रसेन, इन्द्रा टण्डन, रविन्द्र टंडन, राजीव गुप्ता राकेश मिश्रा, अनिल पाठक आदि लोग मौजूद रहें।