बदायूं। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों को कैंसर के बारे में जागरूक करने हेतु एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ‘कैंसर डे केयर सोसायटी’ लखनऊ से डॉ0 सचिन को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यार्थियों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में तथा उसके लक्षणों के विषय में एवं उससे बचाव हेतु सुझावों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को उनके आस-पास के लोगों द्वारा ध्रूमपान करने, तंबाकू-गुटखा आदि के प्रयोग करने पर उनको जागरूक करने हेतु अथवा उसके प्रयोग से होने वाले खतरों के विषय में बताने हेतु भी अभिप्रेरित किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि कैंसर वर्तमान में घातक एवं तेजी से फैलने वाली ऐसी बीमारी है जो हमारे समाज के बहुत से परिवारों के विनाश का कारण बनती जा रही है। अतएव इस संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करना, बीमारी के खतरों से आगाह करना तथा उनके द्वारा आस-पास के लोगों को ऐसी बीमारी के कारण जैसे- धूम्रपान, गुटखा आदि का प्रयोग न करने हेतु अभिप्रेरित करना है।