बरेली। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी नरसंहार में मारे गए हमारे सभी भाई शहीदी का दर्जा रखते हैं, नरसंहार के विरोध में भारत जोड़ो पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च व आक्रोश रेली। भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली साहब के आवाहन पर पूरे देश में और बरेली कार्यकर्ताओं ने निकाली श्रद्धांजलि कैंडल मार्च, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा पहलगाम आतंकी पाकिस्तान की साजिश है जो हम भारतीयों पर किया गया है, आतंकवादियों का कोई धर्म कोई मजहब नहीं होता, हमें पाकिस्तान से कभी भी अच्छाई की उम्मीद नहीं वह केवल आतंकवाद बनाने का देश बन चुका है, इस पाकिस्तान ने हमेशा हमारे खंजर भौंकने का काम किया है, भारत जोड़ो पार्टी अपने देश के साथ खड़ी है, और हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि पाकिस्तान को और इन आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि इनकी सात नस्ले याद रखें, हम भारत सरकार से मांग करते हैं किस घटना की गंभीरता से जांच की जाए, और कश्मीर में पर्यटक स्थलों और नागरिकों की सुरक्षा की जाए, और मृतक परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए, और घायलों का निजी अस्पतालों में उपचार कराया जाए, इस घटना में सभी मृतक हमारे लिए शहीदी का दर्जा रखते हैं, भारत जोड़ो पार्टी के बरेली कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यालय पर श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान आतंकवादियों के नाम के परचे जलाए गए, और मृतकों के लिए नम आंखों से कैंडल जलाकर याद किया गया । इस दौरान सैय्यद नाजिम अली , सैयद इरशाद अली शाह, फिरोज खान, अजमेरी शाह, मौलाना शफात अली, रोहित रॉबर्ट, सुधीर कुमार वाल्मीकि, चंद्रपाल सागर, हनीफ इदरीसी, राकेश कुमार राठौर, अशरफ अल्वी, सतपाल कश्यप ,गुड्डू इश्तियाक, नायाब अली, बन्ने अल्वी, कासिम अल्वी, मकसूद अल्वी, बडडन अल्वी, रहीस मियां, जफर अली, अली भाई, शान मोहम्मद , फरजान खान, नदीम अली, बंटी अली, बब्बू भाई, निसार अली आदि लोग मौजूद रहे ।