मेरठ के बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या से परिवार गमजदा है। अमित की मां मुनेश ने रोते हुए कहा, बेटे के कातिलों रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उधर, पुलिस ने इस हत्याकांड में सबूत एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने सपेरे निखिल उर्फ कृष्णनाथ को सरकारी गवाह बनाया है। उसके बयान दर्ज कर थाने से छोड़ दिया है। पुलिस रविता के फोन की कॉल डिटेल भी जांच में शामिल करेगी। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद अमित हत्याकांड भी चर्चाओं में है। सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभकी हत्या कर शव के टुकड़े नीले ड्रम में सीमेंट भर कर सील कर दिए थे। अकबरपुर सादात के अमित हत्याकांड में भी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की गला दबाकर हत्या कर शव के पास सांप रख दिया, ताकि कत्ल को सांप के डसने से मौत होना दर्शाया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या गला दबाकर किए जाने का खुलासा होने पर पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश किया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अमित की मां मुनेश की आंखों के आंसू अभी सूखे नहीं हैं। मां ने कहा- बहू रविता इतनी जालिम निकलेगी, ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि तीन बच्चे हैं, अमित उसका पूरा ख्याल रखता था, उसे कोई कमी नहीं होने देता था। फिर ऐसा उसने क्यों किया। अमित का मुंह-गला दबाते हुए उसके हाथ भी नहीं कांपे। हमारा पूरा परिवार बर्बाद कर दिया। रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।