बरेली। आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी आर ए सी ट्रस्ट की जानिब से ज़रूरत मंद बच्चियों के इज्तेमाई निकाह का आयोजन पीलीभीत बाई पास स्थित फाहम लोन मे किया जा रहा है जिसकी तैयारियो का जायजा लेने नबीर ए आला हज़रत राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी हज़रत अदनान मियां पहुंचे तमाम पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि किसी तरह कि कोई कमी न रहे हर चीज़ का बारिकी से जायज़ा लिया और जिम्मेदारीया सौंपी इस मौके मुफ्ती उमर रज़ा,हाफिज इमरान रज़ा बरकाती,अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खान,मोहम्मद जुनैद,सईद सिब्तेनी,हनीफ अजहरी,नदीम कुरैशी,सय्यद मुशर्रफ हुसैन,मोहम्मद चांद,फुरकान रज़ा,उस्मान रज़ा,रिजवान रज़ा,मुजाहिद रज़ा,मुजफ्फर अली,गुलाम मोहम्मद,अनीस इंजीनियर,मोहम्मद रज़ा,उवैस खान, सुहैल रज़ा,आरिफ गद्दी,जैश अज़हरी,सय्यद रिज़वान,काशिफ रज़ा,चांद बाबू सहित बड़ी तादाद में आर ए सी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे।