बरेली। सड़क दुर्घटना में महिला घायल हो गई घायल को बिथरी चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने कारण उसे बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल महिला 30 वर्षीय।किक्की उर्फ कीर्ति पत्नी इंद्रपाल ने बताया में जिला लखीमपुर खीरी के मैलानी रेलवे स्टेशन के पास खाले कॉलोनी की रहने वाली हूं बरेली में काम से आई थी बिथरी चैनपुर क्षेत्र में कार ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई बेहोशी हालत में बिथरी चैनपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस द्वारा बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है महिला की शादी को 3 वर्ष हो गए बच्चा कोई नहीं है।