बदायूँ। उझानी ऱोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक व चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल(74) का कल शाम आकस्मिक निधन हो गया था। उन्होंने शहर के मोहल्ला खंडसारी स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली थी। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थे। आज सुबह घर से अंतिम यात्रा निकली। बड़ी संख्या में लोगो ने शामिल होकर अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई थी। वह शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी भी थे। उनका आज कछला गंगा घाट पर विधिविधान से गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। उनके बेटे टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक शरद वंसल ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,सभी ने अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। वह अपने पीछे पत्नी,बेटा व बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। सभी दुखी है। टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में भी शोकसभा कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।