बरेली। रात्रि गस्त, चैकिंग के दौरान थाना कैण्ट पुलिस टीम ने अभियुक्त टिंकू पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम बुखारा थाना कैंट को गिरफ्तार किया। कब्जे से एक मोटर साईकिल जिसकी नम्बर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर को चेक किया गया तो नम्बर प्लेट फर्जी पायी गयी। चेसिस नम्बर की जांच करने पर वास्तविक वाहन स्वामी हीमपुर तहसील चाँदपुर जनपद बिजनौर होना पाया गया। वाहन स्वामी द्वारा अपनी मोटर साईकिल की चोरी के सम्बन्ध में दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना ईकोटेक-तृतीय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में एफआईआर दर्ज कराई थी । अभियुक्त टिंकू ने पूछताछ मे बताया कि पुलिस से पकड़े जाने के डर व धोखा देने के लिये इस चोरी की बाइक की वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। टिंकू पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम बुखारा थाना कैंट जनपद बरेली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि जाकिर अली, कांस्टेबल विक्रमचन्द , शुभम सिंह मौजूद थे।