बरेली । जहां एक युवक की हत्या की गई है और आरोपियों ने इसे एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया है। मृतक के भाई अवनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि यह हत्या चुनावी रंजिश के कारण हुई है। मृतक वीरेश पुत्र श्रीपाल, जो आधार कार्ड बनाने का काम करता था, 3 फरवरी को पूरनपुर में उसके कमरे से जनसेवा केंद्र जाते समय आरोपियों ने मार डाला। आरोपियों ने इस घटना को एक्सीडेंट का रूप देकर वीरेश को जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया, जहां से उसे श्रीराममूर्ति अस्पताल, बरेली में भर्ती कराया गया। हालांकि, वीरेश की मृत्यु रास्ते में ही हो चुकी थी। आरोपियों में बृजेश पाल, ग्राम प्रधान रामनिवास और नितिन सहित कुछ अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। अवनेश कुमार ने बताया कि ये लोग ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर उनके परिवार से रंजिश रखते थे और उन्हें लगातार धमकाते रहते थे। इस घटना के बाद, थाना भोजीपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अवनेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।