नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कराई गई जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
बरेली । नेहरू युवा केन्द्र एवं माई भारत बरेली द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया । जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा के निर्देशानुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बरेली जनपद के विकास खंडों से चयनित खिलाड़ियों ने क्रमशः बैडमिंटन, कब्बड्डी, स्लो साइक्लिंग महिला वर्ग में एवं पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल ,400 मीटर दौड़ एवं कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्रीड़ा सचिव प्रो. एस. एस. बेदी,क्रीड़ा सहायक सचिव डॉ नीरज कुमार, डॉ पवन कुमार सिंह एवं सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ ज्योति पांडेय उपस्थित रहीं। जिन्होंने सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक मोहित शर्मा के द्वारा किया गया।
पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल में नवाबगंज की टीम विजेता एवं भोजीपुरा की टीम उपविजेता रही, वहीं कुश्ती में तस्लीम प्रथम, आकाश द्वितीय,शिशुपाल तृतीय रहे एवं 400 मीटर दौड़ में जुनैद प्रथम,फिरोज द्वितीय एवं रविबाबू तृतीय स्थान पर रहें। महिला वर्ग में कबड्डी में मीरगंज की टीम विजेता एवं नवाबगंज की टीम उपविजेता रही और बैडमिंटन में रिद्धि सक्सेना प्रथम,अर्चना द्वितीय,कामिनी तृतीय स्थान पर रहीं। स्लो साइक्लिंग में संगीता प्रथम,शिवानी द्वितीय एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगियों में निर्णायक मंडल के रूप में राजू,अमन,अंकित ने भूमिका निभाई। ए.पी.ए. राजेश्वरी मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र, मेडल, टी-शर्ट और खेल सामग्री की कीट प्रदान किया गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील,अरुण, हरवेंद्र,मानवेंद्र और विशाल ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी ने बधाई दी।
