बदायूँ। थाना अलापुर व थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत 16 जनवरी को हुई लूट की 02 घटनाओं का संकलित साक्ष्यों एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर सफल अनावरण करते हुए 02 अभि0गण कालीचरन यादव नि0 ग्राम दरियापुर थाना मुजरिया , रवि उर्फ राम सच्के नि0 ग्राम कुर्रिया थाना सवायजपुर जनपद हरदोई को मय एक अदद तमंचा 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा लूट की धनराशि में से बचे शेष 1500/-रु0 बरामद करते हुए मय घटना में प्रयुक्त सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । 16-जनवरी को रात्रि के समय थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत जगत बाईपास पर दो सगे भाइयों के साथ 04 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा तमचा दिखाकर लूटपाट की घटना कारित की गई थी । जिसमें उनके मोबाइल व कुछ धनराशि लूट ली गई थी, तत्पश्चात् इन्ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अभि0गण द्वारा पुनः थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत मण्डी चौकी के पास में एक सरकारी आपरेटर को तमंचा दिखाकर लूट की घटना कारित की गई थी ।