बदायूँ। अटल विचार मंच के पदाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर मंच के सचिव अजय शर्मा ने बताया महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को शाम के वक्त जब वह प्रार्थना सभा की ओर जा रहे थे तब 5:17 30 सेकंड पर दिल्ली के बिरला हाउस में कर दी गई थी 31 जनवरी 1948 को यमुना घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई थी उन्होंने महात्मा गांधी की बदायूं यात्रा का संस्करण भी सुनाया बोले गांधी जी जब बदायूं आए थे तो एक रात डॉक्टर केशव नारायण रायज्यादा आवास पर ठहरे थे प्रातः को उनका कार्यक्रम दातागंज रोड स्थित सूर्यकुंड गुरुकुल महाविद्यालय में था मेरे बाबा राजवैद्य टीकाराम शर्मा सूर्यकुल गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक थे उन्होंने सभा की अध्यक्षता की थी गांधी जी के सम्मान में उन्होंने सम्मान पत्र व कविता भी पड़ी थी गांधी जी की पुण्यतिथि को हम लोग शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर निम्नलिखित कार्यकर्ता उपस्थित संजीव पाराशरी राजेश बाबू शर्मा अरविंद वाल्मीकि एडवोकेट अमन कुमार शर्मा सुरेंद्र पाल शर्मा डॉक्टर पंकज सिंह अमन शर्मा एडवोकेट संजीव पाराशरी आदि थे।