बदायूँ। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जी की पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रतिवर्ष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी संदर्भ में आज एम जियाउल कमर हायर सेकेंडरी स्कूल ककराला में कुष्ठ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग के लक्षण जैसे कि लाल पीले रंग के दाग धब्बे ,दाग धब्बों पर सुन्नत, खुजली का ना होना, तांत्रिकों का क्षतिग्रसत हो जाना, हाथों का मुड जाना, चलते-चलते चप्पल का उतर जाना, आदि लक्षणों के बारे में प्रकाश डाला गया । कुष्ठ मरीजों से भेदभाव न करने की शपथ ली गई एव उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास के लिए प्रेरित किया गया। भारत को कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ ली गई । इस मौके पर हाफिज कमर साहब, प्रधानाचार्य फुरकान अहमद ,स्वास्थ्य विभाग से पीएमडब्ल्यू मोहम्मद जीशान खान ,,(कुष्ठ रोग विभाग) सरफराज अहमद (टीवी विभाग) आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।