एसएसपी ने किया थाना बिथरी चैनपुर का वार्षिक निरीक्षण ,किसी को मिला प्रशस्ति पत्र तो किसी के खिलाफ जांच व कार्यवाही के आदेश।
बरेली : थाना बिथरी चैनपुर का बुधवार को एसएसपी बरेली अनुराग आर्य द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिन पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किए उनको पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जिन पुलिसकर्मियों ने अपने कार्यों में लापरवाही बरती उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच व विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दिए गए। एसएसपी बरेली में थाने में पहुंचकर थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया, थाने की साफ सफाई सही पाये जाने पर पुलिसकर्मियो की प्रसंशा की। एसएसपी द्वारा अपराध, जनसुनवाई व शासन की प्राथमिकताओं की समीक्षा की गयी।

एसएसपी द्वारा समन, गिरफ्तारी वारंट, वसूली वारंट को उपनिरीक्षकवार आवंटित कर मॉनीटरिंग करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाने में निर्माणाधीन बैरकों के मटेरियल की गुणवत्ता की जांच हेतु कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए। शीतकाल को देखते हुए थाने के चौकीदारों को कंबलों का वितरण किया गया। थाने में प्रचलित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। क्षेत्र के व्यापार मंडल के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों,तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी की गई और थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यशैली के बारे में बातचीत की गई तथा उनसे सुझाव में लिए गए। थाना प्रभारी को शिकायतकर्ताओं से सभ्य व्यवहार करने तथा त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपनिरीक्षक रणधीर सिंह को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। उपनिरीक्षक शशांक सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार,अंकित कुमार, बीजिल मलिक ,अक्षय तौमर को प्रशस्ति पत्र दिए गए। वहीं विवेचना में लापरवाही बरतने तथा अनावश्यक रूप से लंबित रखने को लेकर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह व धर्मेन्द्र सिंह के विरुद्ध प्रारंभिक जांच व विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए।




















































































