बरेली। महिला कल्याण विभाग विभाग बरेली के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इंटर कालेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ने पुष्पा पाण्डेय सदस्य उप्र राज्य महिला आयोग लखनऊ उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के द्वारा सदस्या को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सदस्या के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार बैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद की समस्त तहसील व विकास खण्ड में जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार बैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। तदोपरान्त मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के द्वारा सदस्या को लाइव प्लांट और शॉल भेंट स्वरूप दिया गया। तत्पश्चात सदस्या के द्वारा वि़द्यालय की छात्राओं का अपने आशीष वचनों से मार्गदर्शित किया। सदस्या द्वारा छात्राओं को मासिक स्वच्छता एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी साथ ही बताया गया कि जन्म देने वाली मॉ पहली गुरू होती है, मॉ के बाद दूसरे गुरू शिक्षक होते हैै। यदि कोई समस्या के बारे में अपने घर में बताने में संकोच होता है तो वह समस्या अपने शिक्षक से साझा करें। सदस्या के द्वारा विद्यालय की उपप्रधानाध्यापिका अनुपाराशरी से विद्यालय में स्थापित पैड मशीन के बारे में जानकारी ली गयी। छात्राओं के बीच खो-खो और कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सदस्या के द्वारा खेल में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टी-शर्ट, कैप, ट्रैक सूट, वितरित किये गये। खो-खो और कबड्डी खेल प्रतियोगिता की विजेता टीम को मेडल, विजेता कप देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्राओं तथा शिक्षकों को रिफ्रेसमेंट वितरित किया गया।