शौंच के लिए छत पर बने शौंचालय गयी थी महिला सहसवान । सीढियों से फिसलकर एक बृद्वा गम्भीर रुप से घायल हो गयी थी जिसे स्बजनों ने नजदीक के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गयी जिससे स्बजनों में कोहराम मच गया। घटना रविवार की है नगर दहगवां निवासी रामगुलाव की 80 बर्षीय पत्नी रामा रविवार को शौंच के लिए छत पर बने शौंचालय में गयी थी शौंच से निबृत होने के बाद बृद्व महिला सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी कि अचानक से पैर फिसल गया और बृद्व महिला नीचे आ गिरी और गम्भीर रुप से घायल हो गयी बृद्व महिला को गम्भीर हालत में ही स्बजन नजदीक के नर्सिंग होम ले गये जहाँ उक्त बृद्व महिला का उपचार कराया गया उपचार के बाद महिला को स्बजन घर ले आये जहाँ शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गयी महिला की मौत से स्बजनों में कोहराम मच गया।