सहसवान । शहवाजपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह कां0 रिंकेश , राहुल कश्यप और हेडकांस्टेबिल राशिद हुसैन के साथ मोहल्ला कटरा से बिजली घर शाहबाजपुर की तरफ गस्त करते हुए जा रहे थे इसी दौरान हाईवे से महल दरवाजे की ओर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया लेकिन मोटरसाइकिल की रोशनी देखकर वापस लौटने लगा पुलिस को शक हुआ कुछ देर बाद पुलिस कर्मी महल दरवाजे के पास रुके कुछ समय बाद ही हाथ में थैला लिए हुए एक व्यक्ति आया शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद तलाशी ली तलाशी के दोरान थैले में 20 पव्वे देशी शराब जिस पर राजा मार्का नेशनल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड राजा का सहसपुर जिला मुरादाबाद अंकित था जिसमे अल्कोहल की तीव्रता 36 अंकित थी पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अंकित माहेश्वरी पुत्र रामोतार निवासी मोहल्ला महल दरवाजा और बताया लॉकडाउन में शराब की दुकानें जल्दी बंद हो जाती हैं दुकानें बंद होने के बाद मैं इस शराब को महंगे दामों में बेच लेता हूं पुलिस ने आरोपी को पूछतांछ के जेल भेज दिया ।