बदायूँ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा जारी की गयी संशोधित समय-सारिणी (तृतीय चरण) के अनुसार शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक एवं छात्र/छात्राओं के स्तर से जो कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है वह यह है कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2025 तक निर्धारित है। विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि कोऑनलाईन पोर्टल पर अंकित एवं सत्यापित कर डिजीटल हस्ताक्षर से ऑनलाईन लॉक किए जाने की अन्तिम तिथि22 जनवरी, 2025 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करके फाइनल सब्मिट आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट निकाल कर समस्त अभिलेखों सहित उसकी हार्डकॉपी शिक्षण संस्था में जमा किए जाने की अन्तिम तिथि 30 जनवरी, 2025 निर्धारित है। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन में अंकित समस्त तथ्यों का अभिलेखीय सत्यापन करते हुए, निर्धारित उपस्थिति मानक पूर्ण करने वाले पात्र छात्रों का आवेदन सत्यापित कर अग्रसारित किये जाने तथा अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त किए जाने की अन्तिम तिथि 03 फरवरी, 2025 निर्धारित है।