बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य और उनके प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जन जागरूकता अभियान के रूप में संचालित करने की रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने किया तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। जनपद के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य तथा उनकी अनुपस्थिति में प्राचार्य के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रणव कुमार पाठक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना उच्च शिक्षा के शिक्षकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार 1 किलो वाट से लेकर 10 किलोवाट तक की सौर ऊर्जा प्लांट पर सब्सिडी दे रही है तथा विद्युत का उपभोग करने के बाद शेष बची हुई बिजली को वापस लेकर उसका मूल्य भी प्रदान करेगी, जिससे उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली के साथ बिजली विक्रय के द्वारा आय का नया स्रोत भी उत्पन्न होगा। उच्च शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने बताया कि सभी डिग्री कॉलेजों को उनके माध्यम से 10000 पीएम सूर्य घर बिजली हाई ब्रीड और ग्रिड का कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है। बैठक में डॉ राजधन, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर, डॉ पंकज सिंह यादव, डॉ बैकुंठ नाथ शुक्ला, डॉ शिशुपाल सिंह, डॉ हुकुम सिंह, सुमित रतन लाल, विपिन तोमर आदि उपस्थित थे।