बरेली। बुधवार दोपहर करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी (लाइनमैन) करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पूरे मामले विभागीय लापरवाही खुलकर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि काम के दौरान अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। करंट लगने के बाद संविदा कर्मचारी खंभे पर उल्टा लटक गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला रामपुर रोड स्थित स्वालेनगर का है। बुधवार दोपहर सीबीगंज बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन विनोद राठौर 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने के लिए गए थे। बिजली घर से उन्होंने शटडाउन लिया था, खंभे पर चढ़कर विनोद ने अपना काम शुरू किया। वह काम कर ही रहे थे कि अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। उन्हें करंट का जोर का झटका लगा और बुरी तरह झुलस गई।