बरेली । प्लाई फैक्ट्री से घर जाते समय रोडवेज की बस ने मारी टक्कर मजदूर की घटना स्थल पर मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर निवासी 20 वर्षीय सत्यम सक्सेना पुत्र कमल कांत सक्सेना नरियावल में प्लाई फैक्ट्री में काम करता था बीती शाम प्लाई फैक्ट्री में रुपए लेने आया था शाम को गांव का ही रहने बाला उसका साथी पवन मोटरसाइकल से प्लाई फैक्ट्री से घर जा रहे थे रास्ते में इनवर्टीज कालेज के पास रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी सत्यम सक्सेना और पवन घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने सत्यम सक्सेना को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।