बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र भांजे के घर जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई । जबकि भांजा भी घटना में घायल हो गया और टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक भी घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों ने बताया कि प्यारे लाल बहेड़ी से अपने भांजे के साथ उसके गांव जाफरपुर जा रहे थे इसी दौरान जब वह भोजीपुरा के आटामांडा के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे , तभी रास्ते से एक जनाजा जा रहा था । इसलिए वह अपनी बाइक लेकर रुक गए तभी बहेड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने प्यारे लाल की बाइक को पीछे टक्कर मार दी , जिसमें प्यारे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्यारेलाल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्यारे लाल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एक परिजन ने बताया कि प्यारे लाल पेशे से किसान थे । उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था । वह बीती रात बहेड़ी की तरफ से आ रहे थे तभी भोजीपुरा के पास बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ मे बाइक में टक्कर मारने युवक भी घायल हुए है। वह भी अस्पताल में भर्ती है।