बरेली। मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में दिनांक एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क दुर्घटनाओं मे मृत्यु दर की रोकथाम हेतु जारी अभियान के अन्तर्गत अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी चौराहे पर टीआई मनीष कुमार शर्मा, टीआई शैलेन्द्र सिह, टीएसआई मनीष दुबे, टीएसआई लखमी चन्द्र व यातायात पुलिस महिला कर्मियों के साथ आमजन को व वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करीब 209 हेल्मेट दोपहिया वाहन चालकों को वितरित कर अनिवार्य रुप से हेल्मेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमे करीब 38 महिला दोपहिया चालकों को भी यातायात पुलिस की महिला कर्मियों द्वारा हेल्मेट पहना कर नियमों के पालन किये जागरूक किया गया।