बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में आज दिनांक 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता जगाने के उद्देश्य से सुलेख और कविता वाचन की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने अपनी कक्षा की हिन्दी पुस्तिका से कविता पाठ भी किया जिसमें कक्षा नौ की उमा प्रथम , कक्षा 10 के अर्जुन सिंह द्वितीय कक्षा 9 की छाया तृतीय स्थान पर रहे । प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि हिंदी भारत की संस्कृति, विविधता को एकता के सूत्र में बांधती है , हमें हमारी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए। आयोजन में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक समन्वयक एवं विद्यालय इंटर्नशिप प्रभारी डॉ. ज्योति पाण्डेय , मति मनप्रीत कौर, श्रीमति पुष्पलता सिंह, सुनीता, पंकज, ओमवीर, जे.आर.एफ. कपिल तिवारी और मीनू सिंह एवं बीएड प्रशिक्षु विद्यार्थी, विद्यालय के विद्यार्थी और कर्मचारीगण आदि का सहयोग उपस्थित रहा।