बरेली । बहेड़ी थाना क्षेत्र में एन्टी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना बहेड़ी क्षेत्र की भुडिया चौकी इंचार्ज दीपचंद एक मारपीट के मामले में कार्रवाई का दवाब बनाकर रिश्वत की मांग कर रहे थे। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है था कि उसके परिजनों को गलत फंसाया जा रहा है। लेकिन दरोगा गिरफ्तारी को लेकर दवाब बना रहे थे । और कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे । परेशान होकर पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत एन्टी करप्शन से की । इसके बाद मामले एन्टी करप्शन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दरोगा को पकड़ने के जाल बिछाया । इसके बाद ब एन्टी करप्शन ने पीड़ित के साथ मिलकर दरोगा दीप चंद को रिश्वत देने के बहाने से किच्छा रोड पर बुलाया । जब दरोगा मौके पर पहुंचा और पीड़ित पक्ष का व्यक्ति रिश्वत देने लगा, जैसे ही दरोगा ने पीड़ित से रुपये लिए तभी एन्टी करप्शन की टीम ने दरोगा को धर दबोचा ।