बदायूँ।।आज नव वर्ष के पहले दिन कुमारतनय वैश्य समाज के सहयोग से कुमार कार्तिकेय त्रिहाया निकट पुरानी चुंगी पर शीतकालीन सत्र में सभी लोगों को गर्म चाय नाश्ता एवं गर्म कपड़े ( कंबल ) देकर साल 2025 के पहले दिन की शुरुआत की गई। आज कार्तिकेय स्थल पर नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत समाज सेवा कर प्रातः 10 बजे भगवान श्री कार्तिकेय की वंदना एवं आरती कर पूरे समाज से आए स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं के साथ मिल कर की गई। आज के वितरण सहयोग मै कुमारतनय वैश्य समाज से शैलेन्द्र प्रकाश, अरुण वैश्य, अमर वैश्य,किशोर वैश्य, संदीप वैश्य, कलरव गुप्ता,पल्लव वैश्य, अर्चित वैश्य, अर्पित वैश्य, सचिन, विशाल वैश्य, अग्रिम वैश्य, संजय गुप्ता, रेखा वैश्य, मंजू वैश्य,पूनम वैश्य, स्वराज गुप्ता, लवली गुप्ता,आभा वैश्य, आदि ने विशेष सहयोग कर समाज को अपना सहयोग दिया।