टीकाराम एंड संस् ज्वैलर्स के मेगा लकी ड्रा में स्कूटी,बाइक व एसी मिले, विजेता खुशी से झूमे
बदायूँ। शहर के टिकटगंज स्थित टीका राम एण्ड संस ज्वैलर्स के दीपावली फेस्टिवल सीजन कूपन स्कीम का बम्पर लकी ड्रॉ हुआ।टीकाराम एंड संस् ज्वैलर्स शोरूम पर दीपावली फेस्टिवल सीजन कूपन स्कीम 3 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक चली थी।

इसमें सभी ग्राहकों के लिए लकी ड्रा कूपन के साथ में हर खरीद पर “पाए एक निश्चित उपहार” की स्कीम भी चल रही थी। इस स्कीम के अन्तर्गत आज पांचवा मेगा लकी ड्रॉ शोरूम पर निकाला गया । शोरूम के मालिक नितिन कुमार ने लकी ड्रा निकाला। इस लकी ड्रॉ के प्रथम लकी विजेता अभिषेक निवासी बिनावर, रहे जिन्होंने पुरस्कार में स्कूटी जीती। द्वितीय पुरस्कार विजेता आदित्य शर्मा निवासी रहे जिन्होंने पुरस्कार में बाईक जीती।

तृतीय पुरस्कार प्रतिभा निवासी गाँधी नगर रही जिन्होंने पुरस्कार में स्पलिट ए०सी० जीता।शोरूम के मालिक नितिन कुमार ने बताया कि लकी ड्रा स्कीम बहुत ही सफल रही जिसमे सभी ग्राहकों का सहयोग रहा। इसके लिए टीका राम एंड संस ज्वैलर्स परिवार सभी ग्राहकों का धन्यवाद करता है।
