जेएस डिग्री कालेज में चोरों ने धावा बोला, हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार
बदायूँ। उनोला गांव स्थित जेएस (पी०जी०) कालेज में कल रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर हजारों का सामान लेकर फरार हो गए। कालेज में कल रात लगभग 01:30 बजे महाविधालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है।। चोर करीब दो घण्टे तक कालेज में रहे।

कालेज परिसर में प्राचार्य कक्ष, ऑफिस तथा कालेज सचिव कक्ष में घुसकर चोरों ने सामान चोरी किया।। कैमरों की रिकोडिग के अनुसार चोरी करने वाले दो-तीन लोग थे। चोरो ने उपयोगी प्रपत्र, छात्र छात्राओ के अंकपत्र, प्रोजेक्टर, कैश काउन्टर से 10,000 नगद, एक कैमरा आदि चोरी किया।। चोरों ने कालेज परिसर के छह गेटों के ताले तोड़े, लगभग 15 अलमारी के लॉक तोड कर प्रपत्र निकाल लिए। कालेज की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने जांच की। चोरों का अभी तक सुराग नही लगा है।
