त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन
उझानी : मदरशील मेमोरियल अकाडमी में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। मां दुर्गा कंपनी, शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद टोली सर्वश्रेष्ठ रही।
मुख्य अतिथि राधेलाल इंटर कालेज कछला के प्रवक्ता अवधेश कुमार सक्सेना ने कहा कि बच्चे श्रेष्ठ संस्कारों को अर्जित करें। नवीन ऊर्जा के साथ नया इतिहास रचें। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे अपार खुशियां पाने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें, सकारात्मक सोचें और उत्कृष्ट जीवन जिएं। देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें।

प्रधानाचार्या रेनू थरेजा ने कहा कि बच्चे अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को निखारें और महान लक्ष्य को पाएं। निर्णायक मंडल में शुभम चावला, योगेंद्र नाथ गोयल, शिवओम शर्मा रहे। गाइड वर्ग में मां दुर्गा कंपनी प्रथम, भारत माता कंपनी द्वितीय, रानी लक्ष्मीबाई कंपनी तृतीय रही, जय मां सरस्वती कंपनी को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्काउट वर्ग में शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद टोली प्रथम। छत्रपति वीर शिवाजी टोली द्वितीय और महाराणा प्रताप टोली तृतीय स्थान पर रही।
विजयी दल-कंपनियों को मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सक्सेना, भारत थरेजा, योगेंद्र नाथ गोयल ने सम्मानित किया। इस मौके पर दीप्ति सक्सेना, इंद्रेश सक्सेना, दिव्या सक्सेना,दीक्षा वर्मा मीनू कनौजिया, देवेंद्र सिंह, ममता, विजय, वंशिका सौम्या शर्मा, चंचल, वर्षा, सारा अंसारी, यशी, गुनगुन, शिवानी शर्मा, कीर्ति, ओसीन आदि मौजूद रहीं। संचालन ममता रानी ने किया।
