बरेली । खेत की मेढ को लेकर चल रहे विवाद के चलते खेत से वापस लौट रहे किसान पर दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव बंडियाखुर्द निवासी 50 वर्षीय अहलकार सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह की बीती रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई उसे कुछ देर पहले ही भर्ती कराया गया था मृतक के रिश्ते के भाई कल्याण ने बताया कि अहलकार के खेत के पास ही गांव के रहने वाले कालीचरण और वीरपाल का भी खेत है जो आपस में भाई-भाई है खेत में अक्सर जुताई के दौरान अहलकार के खेत की मेढ कालीचरण और वीरपाल तोड़ देते थे जिसको लेकर अक्सर उनका विवाद अहलकार से होता था कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार की घटना हुई थी और विवाद को गांव के लोगों ने रफा दफा करा दिया लेकिन कल दिन में जब अहलकार अपने खेत पर गया तो शाम को घर वापस लौटते समय कालीचरण, वीरपाल, बसंत, राजवीर, व दो उन लोगों ने घर के पास ही अहलकार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद मौके पर पहुंचे घर वाले उसे पहले फरीदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए और फिर इलाज के लिए भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल लाये जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया मृतक के घर वालों ने घटना की शिकायत पुलिस से की तब पुलिस ने कालीचरण और वीरपाल को गिरफ्तार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वह सात बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम पुष्पा है। क्षेत्राधिकारी फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बंडिया खुर्द में गाली गलौच, मारपीट की घटना के दौरान घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर गैर इरादतन हत्या व अन्य गंभीर आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।