बरेली । राष्ट्र स्तर का सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने वार्ड नंबर मिथिला पुरी सौ फुटा रोड पर महिला शक्ति करण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें इज्जत नगर थाने से एस आई डौली सैनी व हेड कांस्टेबल रेनू भड़ाना उपस्थित रही कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और उसके बाद एस आई डौली सैनी जी ने महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन जैसे 181, 1090, 1076, 112, 102, 108, 1098, आदि के बारे में विस्तार से बताया व साथ ही हेड कांस्टेबल रेनू भड़ाना जी ने सुमंगला कन्या योजना, विधवा पेंशन, आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कमलजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आपको वीडियो काल, वाट्स एप काल किसी भी अपरिचित काल ना उठाये यादि आप काल रिसीव कर लेते हैं और आप से किसी भी प्रकरण में आरोपी बनाते हैं और आप से जमानत या किसी भी तरीके से आन लाइन रुपये ट्रांसफर कराते हैं तो आप बिल्कुल भी ना करें और डरें नहीं और साइबर क्राइम नंबर 1930 पर अपनी कम्पलेन दर्ज करायें कार्यक्रम में कमल जीत सिंह, साविता शर्मा, कुमकुम शर्मा, राजीव सक्सेना, शीबा, नीलम जेठा, किरन पटेल, नन्दा राना, हेमा बत्रा, सलमान अतारी, रति राम, गोद पाल, संजय शर्मा, परवीन वारसी, पारस अग्रवाल, प्रवेंद्र कुमार,डा वी आर गंगवार, शहजिल अंसारी और वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।