बरेली। सिख शहीदी दिवस पर पूर्वी मंडल में सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा के द्वारा सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के सुपुत्र बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह की शहादत को याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने के दसवें गुरु गोविंद सिंह के सुपुत्र बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कहा कि यह वह वीर सपूत है जिन्होंने इस्लाम को स्वीकार नहीं किया और वीरों की तरह दीवार में चुन जाना पसंद किया हमे और हमारे देश के हर बच्चे और युवा को उनकी सहादत को सदैव स्मरण करना चाहिए। कैन विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में घोषित किया है हम सभी उनका इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। वीर बाल दिवस पर इन वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित करने में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ , राममूर्ति लाल मौर्या राजबहादुर सक्सेना राम बहादुर मौर्य शिवकुमार महेश्वरी होरीलाल प्रजापति अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया पार्षद छंगामल मौर्य अजय रत्नाकर पूनम राठौर चन्द्र पाल राठौर गौरी पटेल राजेश पटेल आशीष सक्सेना रविन्द्र गुप्ता संजीव दददा जयदीप चौधरी ठाकुर ओमप्रकाश अंजु मिश्रा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।