बरेली । संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को जिला समाजवादी युवजनसभा के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन पुतला फूंका गया। देश के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संसद में चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित व्यवहार किये जाने के विरोध में पुतला फूंका गया डॉ मोहित भारद्वाज ने भाजपा घमंड में चूर है बहुजन समाज के लोगों में आक्रोश है 2027 में बहुजन समाज इन्हें उत्तर प्रदेश से खदेड़ने का काम करेगा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए और अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए। आंदोलन में शामिल समाजवादी युवजनसभा जिलाध्यक्ष डॉ मोहित भारद्वाज, सचिन,आनंद , रितेश यादव, हिमांशु राज, जितेंद्र यादव ,सरीफ खान, सुनील यादव ,संदीप मौर्य, ललित आर्य, प्रभात सागर, सुमित सिंह ,संजीव कश्यप, उरमान यादव ,प्रशांत यादव, आदित्य यादव ,सुमित सिंह, सैयद हसन ,मुस्तफा ,रईस अहमद ,सोनू वाल्मीकि, आरिफ खान ,अमन प्रजापति आदि लोग मौजूद।