बरेली। मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गांधी ग्राउंड पीलीभीत में कराया गया जिसमें बरेली बदायूं शाहजहांपुर पीलीभीत के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के बच्चों ने प्रतिभा किया। जिसमें प्राथमिक स्तर बालिका वध कबड्डी प्रतियोगिता में शाहजहांपुर को हराकर बरेली चैंपियन रहा तो वहीं जूनियर बालिका वर्ग में पीलीभीत में बाजी मारी बदायूं द्वितीय स्थान पर रहा। टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग में बरेली प्रथम पीलीभीत द्वितीय रहा वॉलीबॉल बालक वर्ग में बरेली प्रथम पीलीभीत द्वितीय रहा बालिका वर्ग में पीलीभीत प्रथम बदायूं द्वितीय रहा। ऊंची कूद बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग दोनों में बरेली प्रथम रहा। योग में बालक एवं बालिका दोनों में पीलीभीत प्रथम बरेली द्वितीय रहा। जूनियर बालक वर्ग में 100 एवं 200 मीटर में बरेली के नितेश ने बाजी मारी तो वहीं दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर का फैसल था। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में पीलीभीत की नंदिनी बदायूं की मुस्कान द्वितीय रही 200 मीटर में पीलीभीत की संध्या तो वहीं रूबी पीलीभीत की दूसरे नंबर पर रही। प्राथमिक स्तर 50एवं100 मीटर बालक वर्ग में शाहजहांपुर का अनिकेत बदायूं का अजय दूसरे नंबर पर रहा 200 मीटर में बदायूं का अनुज प्रथम अनिकेत शाहजहांपुर का दूसरे नंबर पर रहा बालिका वर्ग में 50 मीटर एवं 100 मीटर में शाहजहांपुर की मीनाक्षी प्रथम बदायूं की मधु द्वितीय रही। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार, के सी पटेल, सतेंद्र पाल सिंह,डी पी सिंह,राज पलियाल, राखी गंगवार, राजेश कुमार सिंह, भानु प्रताप, पवन कुमार, पंकज कुमार, अरुण पांडे, शबीना परवीन, सोना, अनवर हसनैन,पुष्पराज,सुरेंद्र प्रताप सिंह, पवन दिवाकर, महावीर प्रसाद, रूपेंद्र कुमार,शिवांगी,ऋतु,प्रीति शर्मा, प्रसून गंगवार इत्यादि मौजूद रहे।