एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ’स्पर्धा ’हुई,बच्चों ने दिखाया दमखम
उझानी।। एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ’स्पर्धा 2024’ का आयोजन हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ किया गया। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष का आयोजन भव्य व उच्च स्तर पर किया गया। विद्यालय के क्रीडास्थल को विभिन्न खेलों के अनुसार निर्धारित मापदंड के आधार पर तैयार किया गया। विद्यालय प्रवेश द्वार से क्रीडा स्थल तक का मार्ग बखूबी सुसज्जित था। विभिन्न प्रकार के खेलों से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। खेल से उनका शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास व नैतिक विकास होता है। इस उद्ेश्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में समय-समय पर अनेक क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ आयोजित होती रहती है। विद्यालय के प्रबंधतंत्र की तरफ से शिक्षा के साथ खेलों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नम्रता सिंह, डिप्टी कलेक्टर इसके अलावा अन्य मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्वराज्यमंत्री, विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल तथा विद्यालय की निदेशिका नंदिता अग्रवाल थी। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन तथा चेयरपर्सन द्वारा व विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व विद्यालय की संयोजिका शशि शर्मा को विद्यालय का स्मृति चिह्न व बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा विद्यालय के चारों सदनों इमराल्ड, सेफायर, रूबी, टॉपेज के खिलाड़ी विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की चेयरपर्सन को सलामी दी गई। परंपरानुसार विद्यालय की विद्यार्थी कार्यकारिणी के हैड कैप्टन अनुष्का बजाज व अन्य सदनों ने मशाल के साथ ग्राउंड में दौडे़।
माला गुप्ता के निर्देशन में विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। खेलकूद की परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों ने ओथ ली। ओथ स्पोटर्स कैप्टन के द्वारा दिलाई गई। विद्यालय की निदेशिका नंदिता अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व को दर्शाया। आपने कहा कि खेलों से हमारे अन्दर अनुशासन, खेल भावना, टीम भावना, आदि गुणों का विकास होता है। आपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के चेरमैन द्वारा गुब्बारे छोड़े गए। सामूहिक पी0टी0 का विद्यार्थियों द्वारा सुंदर प्रदर्शन किया गया। पी0टी0 में ताल मेल गजब का था। ये विद्यार्थियों के अभ्यास का ही पथजाम था कि उन्होने पी0टी0 की विभिन्न मुद्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। प्री0नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों की ’बी रेस’, ’बनी रेस’ व ’टेडी रेस’ कराई गयी जिसमें बी रेस में मानवी, श्रेया श्रीवास्तव व जैनव तथा बनी रेस में प्रभाष शेखर, सात्विक यादव, व विजय माहेश्वरी एवं टेडी रेस में अली, शैफुल रहमान व पार्थ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
-एन0सी0 के ’डेजी’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’फास्ट फेच रेस’ व ’ट्रैफिक ट्रिव्या ट्रॉट कराई गयी। जिसमें ’फास्ट फेच रेस’ में श्रेया, रक्षिता व उमैर तथा ट्रैफिक ट्रिव्या ट्रॉट में अहमद रजा, युवान व सूर्यांश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। एन0सी0 के ’लीली’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’स्नेक अटैक रेस’ कराई गयी जिसमें गर्ल्स में मानसी, इनाया व श्रुति तथा बॉयस वर्ग में ज्याद कमल, धवन व अल्हम्द अंसारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। के0जी0 कक्षा के लोटस अनुभाग के विद्यार्थियों की ’बैलून बस्टिंग रेस’ व ’क्रेव रेस’ कराई गयी जिसमें ’बैलून बस्टिंग रेस’ में मोनी, मनस्वी व अवनी आजाद तथा क्रेव रेस में तनय श्रीवास्तव, वरदान शर्मा व विनायक गुप्ता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।के0जी0 ’रोज’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’बैगपैक रेस’ व ’फ्राग रेस’ कराई गयी जिसमें ’बैगपैक रेस’ में अनाविया, काव्या व खुशी तथा ’फ्राग रेस’ पवनीश, जीतू व प्रशांत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
-के0जी0 कक्षा के ’टुलिप’ अनुभाग के विद्यार्थियों की ’हुला हुप रेस’ व ’मंकीनेस डेश’ कराई गयी जिसमें ’हुला हुप रेस’ में मायरा सिंह, रिफा व एका…