बरेली। ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने चौकी चौराह पर जमकर नारेबाजी की साथ अमित शाह का पुतला दहन की कोशिश की । पुलिस ने कांग्रेसियों के प्रयास को विफल करते हुए कांग्रेसियों के हाथों से पुतला छीन लिया पर कांग्रेसी भी कुछ कर गुजरने के मूड में थे । कांग्रेसियों ने अमित शाह का फोटो अपनी जेब से निकालते की अमित शाह के फ़ोटो को फाड़ डाला , पर पुलिस की चौकनी आंखे भी कांग्रेसियों की इस हरकत को पकड़ नहीं पाई और कांग्रेसी अपने विरोध को जताने में सफल हो गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने बताया कि 17 दिसंबर, को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की। ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है। प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी ने कहा, कि देश के लिए शर्म की बात है कि देश का गृहमंत्री भारत रत्न प्राप्त लोगो का सम्मान नहीं करता है। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा देश के गृहमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर के लिए जिस तरह की टिप्पणी की हैं वह कभी भी भारत के लोगों को बर्दाश्त नहीं होगी, अमित शाह देश से माफी नहीं मांगेंगे कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्त्ता तब तक आंदोलन करता रहेगा। मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी,प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,जिला उपाध्यक्ष प्रशासन जुनेद हसन एडवोकेट, सुरेश वाल्मीकि मुकेश वाल्मीकि,कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, उल्फत सिंह, हर्षित दुबे,डॉ अकील अहमद पार्षद नाजिम, नाहिद सुल्ताना, अनुज राठौर, अमित कश्यपम, डॉ सर्वत हुसैन हाश्मी हानगर सचिव राजेश सिंह, मुदित प्रताप सिंह, अफसान, सुरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।