निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

बरेली। मुख्य अभियंता विद्युत बरेली के प्रांगण में निजीकरण के विरोध में आयोजित विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के 42 जिलों के निजीकरण के विरोध में सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर झूठ के सहारे अरबो खरबो रुपए की बिजली विभाग की परिसंपत्तियों पहले से तय कुछ चुनिंदा निजी घरानों को बेचने में लगा हुआ है l उन्होंने यह भी बताया कि ग्रेटर नोएडा व आगरा में किए गए निजीकरण के अ सफल प्रयोग की समीक्षा किए बिना प्रदेश में निजीकरण का कोई और प्रयोग नहीं किया जाएगा ऐसा वादा पूर्व में सरकार के द्वारा द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान तय हुआ है lउन्होंने यह भी जानकारी दी की विद्युत प्रबंधन अपनी असफलता छुपाने के लिए निजीकरण का बहाना ढूंढ रहा है l उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निजीकरण के विरुद्ध में अभी तक विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को किसी भी प्रकार का आंदोलन का कोई नोटिस नहीं दिया है सिर्फ और सिर्फ हमारी संघर्ष समिति पूरे प्रदेश में नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में बिजली के निजीकरण को लेकर के एक बड़ी अलख जगाने का कार्य कर रही है,और इसी संबंध में आगामी 22 दिसंबर 2024 को हमारे लखनऊ में बिजली के कर्मचारियों और अधिकारियों की एक बहुत बड़ी महा पंचायत का आयोजन किया जा रहा है l

संघार समिति के बरेली के संयोजक इंजीनियर विपुल कुमार शुक्ला ने बताया कि बर्ष 2000 में विद्युत परिषद के विघटन होने के समय तक अभियंता प्रबंधन था और विद्युत परिषद बनने के बाद 1959 से 2000 तक 41 वर्षों में मात्र 77 करोड़ का घाटा हुआ था,जो कि विद्युत परिषद का विघटन होने के बाद इस प्रबंधन के रहते 3,10,000 करोड़ रूपया केवल 24 वर्षों में पहुंच गया उन्होंने कहा कि मजेदार बात तो यह है कि घाटे के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी प्रबंधन की होती है । किंतु प्रबंधन कर्मचारियों पर घाटा थोप कर अरबो खरबो रुपए की सार्वजनिक संपत्ति पहले से तय हुए निजी घरानो को सौंपने जा रहा है l संघर्ष समिति के इस बड़ी आंदोलनकारी बैठक में सर्वशी इंजीनियर अनुज गुप्ता इंजीनियर अभिषेक इंजीनियर हरीश कुमार इंजीनियर मनोज कुमार इंजीनियर आनंद सिंह इंजीनियर गौरव शुक्ला रविंद्र कुमार मनोज सिंह वैभव दीप हरीश कुमार अवतार सिंह अमित चौधरी,विवेक कुमार बीके ग्वाल अनिल सक्सेना, ग्रीश श्रीवास्तव आर के टंडन श्रीमती छाया सक्सेना श्रीमती राखी सक्सेना संजीव मल्होत्रा ओमवीर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये lसभा की अध्यक्षता इंजीनियर गौरव शुक्ला ने की और संचालन रविंद्र कुमार राठौर द्वारा किया गया।