बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा नैनीताल हाईवे थाना इज्जतनगर बार्डर के पास मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचने जा रहे दो अभियुक्तों को 268 ग्राम अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख 70 हजार रुपये है के साथ परिवहन में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त टिन्कु पुत्र राम सिह निवासी बिहारी पुर छैमरा थाना दाता गजं बदायूँ , वीरेश पुत्र दुर्गपाल निवासी बिहारी पुर छैमरा थाना दाता गजं बदायूँ तथा अफीम की सप्लाई हेतु माल देने वाले अभियुक्त राजेश पुत्र बल्लू बलराम निवासी ग्राम ढकनी थाना फरीदपुर बरेली के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए थाना इज्जत नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पूछताछ पर जानकारी हुई कि यह अफीम अभियुक्त द्वारा राजेश पुत्र बल्लू बलराम निवासी ग्राम ढकनी थाना फरीदपुर बरेली से खरीदी है जो अफीम को झारखण्ड से लाकर यहाँ बेचता है, हम अफीम को कम दाम पर खरीदकर अधिक दाम पर बेचकर मुनाफा कमाने के लिये ही के लिए ही यह काम करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय , उप निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक अरुण यादव , कांस्टेबल रजत बालियान , राहुल मौजूद थे।