शाहजहांपुर। एमएससी जूलॉजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने टिकरी स्थित इशार हैचरी और लेयर फार्म का शैक्षिक दौरा किया। इस दौरे का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र और डॉ. निधि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया। हैचरी और लेयर फार्म के मालिक श्री मोहिंदर सिंह ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और फार्म के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने हैचरी प्रबंधन, मुर्गी पालन और लेयर फार्मिंग में इस्तेमाल की जा रही आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। श्री सिंह ने छात्रों को इस क्षेत्र में व्यावसायिक संभावनाओं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर भी जानकारी दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र ने श्री मोहिंदर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक दौरे छात्रों को पाठ्यक्रम की सिद्धांतात्मक जानकारी को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने छात्रों को इस अनुभव का अधिकतम लाभ उठाने और गहन ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. निधि त्रिपाठी ने इस दौरे को जूलॉजी के व्यावहारिक अध्ययन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के दौरे छात्रों को कृषि और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं को तलाशने में मदद करते हैं। छात्रों ने फार्म में आधुनिक तकनीकों से अंडा उत्पादन और चूजों की देखभाल की प्रक्रिया को करीब से देखा। साथ ही, उन्होंने फार्म के कर्मचारियों के साथ संवाद कर मुर्गी पालन की टिकाऊ विधियों और आर्थिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। दौरे का समापन छात्रों द्वारा श्री मोहिंदर सिंह और कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद देने के साथ हुआ। छात्रों ने इस अनुभव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह दौरा उनकी जानकारी और रुचि को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद जी ने इस शैक्षिक दौरे के लिए पूरा सहयोग और समर्थन दिया। कार्यक्रम को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी और सचिव डॉ. ए.के. मिश्रा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। विभाग के मोहित पांडे, साक्षी पांडे, देव प्रिया, कोमल सिंह और दीपक कुमार ने भी छात्रों का सहयोग किया।