शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में काकोरी शहीद दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर की मिट्टी से जन्मे अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह एवं अशफ़ाक उल्ला खां को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उदबोधन देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में शाहजहांपुर की पावन भूमि के योगदान अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है। उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के पावन यज्ञ में शाहजहांपुर ने अद्वितीय आहुति अर्पित की है। कार्यक्रम में प्रो प्रभात शुक्ल, प्रो आदित्य कुमार सिंह, श्री एस पी डबराल, प्रो मीना शर्मा, प्रो आलोक मिश्र, प्रो मधुकर श्याम शुक्ल, प्रो देवेंद्र सिंह सहित कॉलेज के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।