बरेली। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल बरेली की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा की अध्यक्षता में पुराने बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर सम्पन्न हुई। बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर दि. 11 व 12 दिसम्बर 2024 के जन्तर-मन्तर नई दिल्ली के घोषित आन्दोलन को केन्द्रीय श्रम मंत्री जी के आश्वासन पर स्थगित करने पर प्रकाश डाला। बैठक में ओ पी शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय नेतृत्व का देश के सभी 28 प्रान्तों में किये जा रहे पेंशनर्स को संगठित कर आन्दोलन की धार तेज करने के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए कहा कि संगठन की ताकत के बल पर ही आज लोक सभा और राज्य सभा के सभी पटलों पर ईपीएस 95 के पेंशनर्स की पेंशन बढ़ोत्तरी की चार सूत्रीय मांग 7500 पेंशन साथ में मंहगाई भत्ता, पति पत्नी की निशुल्क चिकित्सा, उच्चतम पेंशन और योजना से बंचित सदस्यों को 5000 रूपये मासिक जीवन निर्वाह भत्ता देने की मांग गूँज रही है । बैठक में चारो जिलों के पेंशनर्स सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में उमेश चन्द्र जौहरी, आर एस गुप्ता, नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, चिरंजीव गौड़, के एम त्रिपाठी, सुल्तान मोहम्मद, पुनीत गोयल, आर के मिश्रा, साबिर हुसैन, सुशील सक्सेना, मक्खन लाल, मनोहर लाल आदि ने विचार व्यक्त किए।