बरेली। मध्यम वर्ग एवं सीधी शादी महिलाओं को प्रलोभन देकर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए लोन, सिलाई मशीन एवं कुछ माह में अधिक मोटी रकम दिलवाने का आश्वासन देकर महिलाओं को बेवकूफ बनाया गया है थाना प्रेम नगर क्षेत्र के गुलाब नगर बजरिया निवासी नीलम पत्नी सौरभ कश्यप ने बताया कि उसकी भाभी राजकुमारी जो नेकपुर गल्ला मंडी मणिनाथ की रहने वाली है उसके माध्यम से उनके जाने वाली मंजू कश्यप जो विधवा है उसने कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा दिलवाने, आने को महिलाओं को सिलाई मशीन सहित 6 महीने में 15,000 रुपया दिलवाने की बात कह कर उनसे रकम ऐंठ ली है। जिसमें पीड़िता से ₹1600 एवं उन्हें के मोहल्ले में रहने वाली माला रस्तोगी से 7200, सोनी पत्नी प्रेमपाल से 4000, सुनीता पत्नी अनिल से 4000 व बीना मौर्य पत्नी कौशल से 3000 रुपए पिछले साल जुलाई 2023 में लिए थे परंतु किसी प्रकार का कोई मुनाफा नहीं करवाया जब महिलाओं ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर लिया जब सब इकट्ठा होकर उसके घर पहुंचे तो वह अपने बच्चों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गई और पैसा देने से साफ इनकार कर दिया महिलाओं ने बताया कि वह मध्यम वर्ग के परिवार से हैं और पति द्वारा दिए गए खर्चे से पैसा जोड़कर बा मुश्किल पैसा दिया था महिलाओं ने आरोपी मंजू कश्यप पर कार्रवाई करते हुए पैसा वापस दिलवाने की मांग की है।