बरेली। सृजन बैलफेयर सोसाइटी एक बार फिर जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरित किए । ये जानकारी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने दी। उन्होने बताया कि आज हमारी सोसाइटी ने राम गंगा स्थित विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में वहां रहने वाले कुष्ठ आश्रम निवासियों में गर्म कपड़े वितरित किए हैं। करीब चार- पांच सौ कपड़े आज सोसाइटी के तत्वावधान मे वितरित किए गए हैं। आगे उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि ये अभी हमारा पहला वस्त्र डोनेशन कैंप यहां लगा है। यहां तीन कुष्ठ आश्रम और भी हैं। यहां के निवासियों की आज मांग आ चुकी है। इसीलिए अगला कैंप भी सोसाइटी इन जरूरतमंद लोगों के लिए जल्द ही लगायेगी। आज हम सोसाइटी सदस्यों ने यहां रहने वाले बच्चें, बूढ़े, महिलाओ और पुरुषों ने करीब चार-पांच सौ के लगभग कपड़े बांटे हैं। अमित गौड़ ने कहा कि इस तरह किसी की मदद करके वास्तव में बहुत ही अच्छा लगता है।यहां के निवासियों ने अपनी और भी समस्याएं हमारी टीम को बताई है। इन समस्याओ का सत्यापन भी संस्था जल्द ही करेगी।कैंप को सफल बनाने के लिए हरीश गंगवार ने सभी सोसाइटी सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना, अमित गौड़, दिलीप पाठक,हरीश गंगवार,राजीव सक्सेना,दीपक शर्मा,चंद्र मोहन,विजय कुमार सिंह, राहुल सिंह,हर्षित,स्वारणिमा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।