बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की जोगी नवादा चावल मंडी पुराना शहर की रहने वाली महिला अधिवक्ता रीना सिंह पत्नी लखन राठौर ने दबंगों से परेशान होकर बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रीना सिंह ने बताया कि थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत कराया था घटना में प्रार्थिनी के पति लखन राठौर, जेठ दरवारी लाल, देवर सूरज राठौर, प्रेमपाल सभी पर प्राणघातक जानलेवा हमला हुआ था देवर प्रेमपाल का अभी भी निजी अस्तपात में इलाज चल रहा है तथा उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उपरोक्त मुल्जिमानो ने इससे पूर्व भी मुझ पर जानलेवा हमला किया था।जिसका आरोप पत्र न्यायालय मे प्रेषित हो चुका है तथा गवाही में चल रहा है इसी का समझौते के लिए दवाब बना रहे थे तथा मुल्जिमान मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमका रहे है अगर तूने मुकमा वापस नही लिया तो हम तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देगें मैं कचहरी आती हूँ तो मेरे पीछे संदिग्ध व्यक्ति लोग लगे हुऐ है मेर साथ किसी भी समय संगीन घटना कारित हो सकती है। थाना बारादरी की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।