बदायूँ। 10 वां वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आयुर्वेद एक्सपो इंटरनेशनल सेमीनार देहरादून में सहसवान बदायूं की बेटी प्रियांशी बुलबुल ने ओरल प्रेजेंटेशन दिया जिसको सभी ने अत्यंत सराहा।देश विदेश से डाक्टर्स ने प्रतिभागिता की थी, जिसमें उन्होंने रनर रहकर अपने महाविद्यालय एवं अपने शहर का नाम रोशन किया । देवभूमि विश्वविद्यालय देहरादून की बी. ए .एम. एस की छात्रा प्रियांशी बुलबुल ने केस स्टडी पर ओरल प्रेजेन्टेशन दिया ।साथ ही देहरादून के परेड ग्राउंड में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिसकी जमकर सराहना हुई। प्रियांशी बुलबुल सहसवान के प्रसिद्ध व्यवसायी भुवनेश कुमार माहेश्वरी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा माहेश्वरी की पुत्री हैं। प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई व गुरुजनों को देती हैं।