बरेली। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाह ने बुधवार को बरेली पहुंचकर प्रेस वार्ता में विनीत कुशवाह ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने छात्रों के साथ छल किया है नाम के पास रोजगार है ना उनके पास कोई जीविका चलाने को संसाधन है आने वाले वर्ष 2027 में समाजवादी छात्र सभा अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर रहेगी में विश्वविद्यालय में गया हूं छात्रों की समस्याओं को सुना है छात्र पढ़ने लिखने के बाद बेरोजगार है इस भाजपा सरकार ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। ज्ञानवापी , बहराइच और अब संभल में हिंदू मुसलमान में फूट डालकर के राज करने की नीति भाजपा चल रही है हम समाजवादी छात्र सभा इसके लिए आंदोलन करेगी लोगों को एकजुट करेगी समाज में किसी का अहित नहीं होने देगी और युवाओं को रोजगार दिलाएगा भारतीय जनता पार्टी की नियत है देश के साथ खिलवाड़ करना हिंदू मुस्लिम आपस में लड़ना और अपना उल्लू सीधा करना। मंदिरों के सामने यात्रा निकालने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की यात्राएं पहले भी निकलती थी लेकिन इन्होंने कभी व्यवस्थाएं नहीं दी जब योगी की सरकार आई तो सबसे पहले हिंदू नेता की हत्या की गई क्योंकि उसकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी इनको केवल योगी और मोदी को केवल पाकिस्तान और मुसलमान दिखाई देता है ना इन्हें महिलाओं की चिंता है न बेरोजगारों की चिंता है न व्यापारियों की चिंता है न छात्रों की चिंता है ना इन्हें किसने की चिंता है यह सिर्फ हिंदू मुसलमान और पाकिस्तान दिखाई देता है इन्होंने समाज में जहर घोलने का काम किया है।