बरेली । कस्बा रिठौरा में कृष्णा नगर कॉलोनी को NHAI द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने पर पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा इसको लेकर पीड़ितों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था से संपर्क किया संस्था ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सोपा संस्था अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने कहा जब भूमि अधिग्रहण का मामला आता है तब तहसील प्रशासन अक्सर मुआवजा न देने के लिए आम जनमानस के मकानों को अवैध भूमि पर बने हैं रटा रटाया षड्यंत्र प्रस्तुत करता है। तहसील प्रशासन ने पीड़ितों से अवैध भूमि पर मकान बने हैं कहकर मुआवजा नहीं दिया जाएगा यह जमीन SC जाति के किसानों की है विक्रय कैसे हो गई यह बात रजिस्ट्री होते समय न सरकार को पता होती है ना रजिस्ट्री विभाग को सरकारी तंत्र द्वारा लोगों से भरपूर रजिस्ट्री शुल्क ले लिया जाता है फिर बरसों बाद वही भूमि अवैध हो जाती है यह एक सरकारी तंत्र का मुआवजा न देने का क्रूरता पूर्ण षड्यंत्र है इसके खिलाफ संस्था ने लोगों की गुहार पर मोर्चा खोला और कहा जब NHAI तहसील को मुआवजा भुगतान कर चुका है जैसा की पीड़ित लोगों ने बताया तो तहसील उस मुआवजे को ना तो उन SC किसानों को देने को तैयार है ना ही लोगों को यह एक मिले-जुले षड्यंत्र का खेल है। पीड़ित लोगों ने यह भी बताया कि तहसील कर्मचारियों ने अलग-अलग लोगों को बुलाकर कहा की सेवा शुल्क दो तो मुआवजा मिल जाएगा यह खेल सिर्फ एक तहसील का नहीं है यह खेल हर तहसील में चल रहा है। NHAI अपना बुलडोजर लोगों के घरों पर चलाने को तैयार बैठा है लोग बेघर होने की कगार पर हैं तब संस्था अध्यक्ष ने कहा यदि ऐसा होगा तो संस्था इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होगी।