बरेली । नाबालिग ने शादी से पहले अपने पति सहित तीन लोगों पर सामूहिक रेप का आरोप लगाया है। थाना बारादरी क्षेत्र की रहने बाली पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोस की बुआ 23 जून 2023 को घर पर कोई नहीं होने की बात कहकर अपने साथ ले गई थी । रात में महिला के तीन बेटे किसी वक्त घर मे आ गए और सोते हुए तीनों भाइयों ने उसे पकड़ लिया और एक एक करके उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। जब रोते हुए अपने पड़ोस की बुआ के पास पहुंची तो उसे आरोपी की मां ने उसे गले लगाया और प्यार किया और कहा कि वह किसी को घटना नहीं बताये । इसके बाद उसने सुबह अपने घर जाकर पूरी बात अपनी बात को बताई तो उसकी मां उसे पुलिस के पास ले जाने लगी तभी आरोपियों की मां ने कहा कि इज़्ज़त तो चली गई उसमें तो कुछ नहीं हो सकता । तुम लोग मुकदमे के चक्कर मे नहीं पढ़ो , मैं आपकी बेटी का निकाह अपने बड़े बेटे से करा देती हूँ। साथ ही मोहल्ले के लोगों ने उसके परिवार पर पुलिस के पास नहीं जाने का दवाब बनाया। उसके परिजन मान गए और उसका निकाह कर दिया। 11 दिसम्बर वर्ष 2024 को आरोपियों ने उसकी बेटी को मारपीट करके घर से निकाल दिया। बाद में आरोपी उसके घर आये बोले हमने तो पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए निकाह किया था । तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। तुम लोग 2 लाख रुपये दोगे तब वह उसे रखेंगे। जब वह मामले की शिकायत करने अपनी माँ के साथ बारादरी थाने गई तो पुलिस ने उसके केस में कोई सुनवाई नहीं की। आज वह अपनी मां के साथ एसएसपी दफ्तर आई है जहां पुलिस ने उसके पति और उसे बुलाकर बात करने की बात कही हैं । वही पीड़िता का कहना है कि वह उसने पति ,सास सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की है। अब पीड़िता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहती है।