बरेली। सम्राट सेवा के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर सोमपाल मौर्या के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया कि सम्राट अशोक पर्यटक स्थल बुद्ध विहार सूर्यकुंड मझिया जनपद बदायूं में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने जाने का विरोध करते हुए पुनः मूर्ति स्थापित करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बौद्ध ने बौद्ध वृक्ष के नीचे बैठकर उपदेश दिए थे और बरसों वास किया था। 7 दिसंबर को कुछ सामाजिक तत्वों ने बौद्ध विहार पहुंचकर पूज्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां पर बने चबूतरे को खोद कर उसमें मूर्तियां रखकर यह कह दिया कि यहां शिवलिंग था यहां हमारा मंदिर बनेगा, इन लोगों ने इंस्पेक्टर सिविल लाइंस और चौकी इंचार्ज को बुलाया तो उन्होंने भी सबल से मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है पूजा कर रहे हैं पूज्य भंते लोगों को थाने ले जाकर पांच ₹5 लाख रुपए के मुचलके पर रिहा किया गया। बौद्ध विहार में चौकी इंचार्ज ने जबरदस्ती अपना ताला लगा दिया । सम्राट सेवा के कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज , इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है हमारी धार्मिक भावना आहत हुई है।